नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- दो दिन थोड़ी साफ रहने के बाद दिल्ली की हवा फिर बेहद खराब हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शुक्रवार शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 332 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में माना जाता है। गुरुवार को यह 234 था और बुधवार को 271 था। दिल्ली के कई निगरानी केंद्रों पर प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के अनुसार, शहर में कार्यरत कुल 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 38 में से आठ केंद्रों पर एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। इनमें आनंद विहार, बावना, डीटीयू, जहांगीरपुरी, नरेला, नेहरू नगर, रोहिणी और विवेक विहार शामिल थे। सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, 20 स्टेशन बेहद खराब श्रेणी में थे, जबकि 9 स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता खराब दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, 0 से ...