मैनपुरी, जनवरी 19 -- जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की संयुक्त बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। व्यापारियों ने नगर के मुख्य मार्गों पर अवैध अतिक्रमण, स्ट्रीट वेंडर एवं ठेले-हथठेलों के कारण प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या उठाई। इस पर डीएम अंजनी कुमार सिंह ने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि नगर के प्रमुख स्थानों पर वेंडिंग जोन चिह्नित कर स्ट्रीट वेंडर एवं ठेले वालों को वहीं स्थान उपलब्ध कराया जाए। डीएम ने एसडीएम एवं सीओ को संयुक्त रूप से शहर के मुख्य मार्गों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दुकानदार किसी भी स्थिति में अपनी दुकानों के आगे स्थाई या अस्थाई अतिक्रमण न करें। शीघ्र ही स्टेशन रोड, बस स्टैंड से तांगा स्टैंड होते हुए बड़े चौराहे तक तथा तांगा स्टैंड से नगर पालिका तक अ...