बदायूं, सितम्बर 17 -- कुंवरगांव। तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत सालारपुर ब्लाक के गांव औरंगाबाद खालसा, बदायूं-कुंवरगांव रोड पर गंगा एक्सप्रेस वे के निकट मिट्टी का खनन खूब फल-फूल रहा है। इस बात की चर्चा है कि मिट्टी का खनन विभाग की मिलीभगत से हो रहा है। मिट्टी के खनन पर प्रशासन की ओर से रोक लगाई जा चुकी है। इसके बावजूद खनन माफिया बाज नहीं आ रहे। क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं, जहां पर मिट्टी का अवैध खनन दिन-रात हो रहा है। लोग लगातार प्रशासन से इस संबंध में शिकायतें भी भेज रहे हैं, लेकिन नतीजा शून्य निकलता है। सोमवार रात डंपरों से अवैध खनन रात भर चलता रहा। क्षेत्र के गांव औरंगाबाद खालसा, गंगा एक्सप्रेस वे के नजदीक मिट्टी के खनन की सूचना ग्रामीण ने खनन विभाग को दी थी, लेकिन कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह अवैध ...