बिजनौर, सितम्बर 14 -- गंगा का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार दबाव के कारण रावली तटबंध पर कटान जैसी स्थिति बनी हुई है। शनिवार को दिनभर तटबंध के समीप गंगा की धारा ने दबाव बनाए रखा। कहीं-कहीं मिट्टी कटकर बहती दिख रही है। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तटबंध की मजबूती के लिए काउंटर बरम बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक दो स्थानों पर काउंटर बरम बनाए गए हैं और तटबंध को मजबूत करने के लिए रेत व मिट्टी से लगातार भराई की जा रही है। शनिवार को भी गंगा का जलस्तर बढ़ गया। गंगा की धारा ने तटबंध पर फिर से कटान जोर आजमाइश शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गंगा का तेज धार नये तटबंध से लगातार टकरा रही है। जिससे कटान की संभावना बनी हुई है। फिलहाल रावली तटबंध सुरक्षित है, लेकिन गंगा की धारा का लगातार दबाव प्रशासन के लिए बड़ी च...