शिमला, दिसम्बर 2 -- हिमाचल प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है। इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम में बदलाव आने का अनुमान है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 5 दिसंबर से बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 5 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 5 और 7 दिसंबर को मौसम खराब रहेगा। खासकर ऊंचाई और पहाड़ी इलाकों में 5 से 7 दिसंबर को हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...