बगहा, सितम्बर 17 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। लौरिया थाना क्षेत्र की व्यासपुर चौक स्थित बिहार पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के नर्सरी के छात्र आर्यन कुमार (6) का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। अपहरण में उसके स्कूल का एक शिक्षक भी शामिल था। सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने मंगलवार काे बताया कि लौरिया थाना क्षेत्र के व्यासपुर निवासी राहुल शर्मा व शिक्षक मलाही टोला के राजू चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। आर्यन को यूपी पुलिस के सहयोग से सकुशल बरामद कर लिया गया। मुख्य अपहरणकर्ता राहुल शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है। एसडीपीओ ने बताया कि राहुल शर्मा और राजू चौधरी ने मिलकर आर्यन के अपहरण की साजिश रची थी। शिक्षक राजू चौधरी ने ही राहुल शर्मा को बताया था की आर्यन टिफिन में स्कूल से बाहर निकलता है। उस स...