मक्खनपुर (फिरोजाबाद), अक्टूबर 2 -- यूपी के फिरोजाबाद में कार सवार बदमाशों ने कार से डेढ़ करोड़ रुपये नकद लेकर आगरा जा रहे सवारों को फिल्मी स्टाइल में लूट लिया। मंगलवार सुबह हुई वारदात का मुकदमा कंपनी के अधिकारियों ने मक्खनपुर में बुधवार की सुबह दर्ज कराया। एसएसपी ने खुलासे के लिए छह टीमों को लगा दिया है। इसमें कई अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं। क्रिस रेजिडेंसी निकोल अहमदाबाद गुजरात निवासी अशोक भाई पी पटेल, अहमदाबाद स्थित जीके कंपनी में पार्टनर हैं। ये कंपनी बड़े नकद लेन-देन को पहुंचाने का काम करती है। कंपनी का एक कार्यालय कानपुर स्थित नौबस्ता में है तो दूसरा कार्यालय आगरा में है। इसी तरह पूरे देश भर में 20 कार्यालयों के माध्यम से कंपनी काम करती है और रुपयों को इधर से उधर पहुंचाती है। कानपुर में ऑपरेटर भीकाजी अपने अन्य सहयोगियों के साथ ...