फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- यूपी के फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर के गांव हैवतपुर कर्खा में आतिशबाज के मकान में जोरदार धमाका हुआ। धमाके में मकान के आधा हिस्सा धराशायी हो गया। घटना में आतिशबाजी करने वाले वृद्ध की मौत हो गई जबकि एक बच्ची जख्मी हो गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी ग्रामीण और नसीरपुर पुलिस पहुंचे। तत्काल फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग को बुझवाया। शव को मलबे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जलालुद्दीन (60) उर्फ पप्पू पुत्र शहाबुद्दीन शादी समारोहों में आतिशबाजी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को वह गैस स्टोव पर खाना गर्म करने के लिए गया था। इसी दौरान मकान में जोरदार धमाका हुआ। जोरदार विस्फोट से मकान की दीवार, लेंटर भरभराकर गिर पड़े। आतिशबाजी में आग लग ...