रामनगर, सितम्बर 10 -- मनमानी रोकने व पारदर्शिता लाने के दिए निर्देश हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। वाहन फिटनेस सेंटरों की मनमानी पर उठे सवालों के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने वाहन फिटनेस केंद्रों पर अव्यवस्था और अतिरिक्त वसूली का मुद्दा उठाया था। इसके अगले ही दिन बुधवार को आरटीओ (प्रशासन) डॉ. गुरदेव सिंह ने हल्द्वानी, रुद्रपुर और टनकपुर स्थित स्वचालित परीक्षण संस्थानों पर औचक छापामारी की। निरीक्षण के दौरान आरटीओ डॉ. गुरदेव सिंह ने फिटनेस संचालकों से कहा कि वाहन स्वामियों और चालकों के साथ शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार किया जाए और किसी भी स्थिति में निर्धारित फीस से अतिरिक्त वसूली न हो। संस्थान में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सेंटर संचालकों को आदेश दिया गया कि मुख्य गेट...