नोएडा, सितम्बर 20 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। वाहन की फिटनेस जांच के लिए टाइम स्लॉट निकलने पर दोबारा फीस जमा करनी होगी। इसके साथ ही बुक कराए गए नए टाइम स्लॉट पर वाहन को फिटनेस जांच के लिए परिवहन विभाग कार्यालय लेकर जाना होगा। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस जांच के लिए वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर टाइम स्लॉट बुक कराना होता है। इसमें फिटनेस जांच शुल्क जमा करके परिवहन विभाग कार्यालय में निर्धारित तारीख पर वाहन लेकर पहुंचना होता है। आरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि यदि वाहन की फिटनेस जांच के लिए बुक की गई तारीख निकल गई है और मालिक वाहन लेकर जांच के लिए परिवहन विभाग नहीं पहुंचा है तो उन्हें फिर से फीस जमा करके टाइम स्लॉट बुक कराना होगा। हालांकि यह शुल्क पहले जमा हुई फीस से कुछ कम होता है। उन्होंन...