झांसी, दिसम्बर 21 -- झांसी संवाददाता। झांसी मंडल खेलकूद संघ, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी के द्वारा फिट इंडिया आंदोलन के अंतर्गत संचालित संडे ऑन साइकिल पहल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर झांसी रेल मंडल द्वारा एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह साइकिल रैली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से प्रारंभ होकर रेल सुरक्षा बल कार्यालय तक निकाली गई। रैली का उद्देश्य आमजन तक फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज़ का संदेश पहुंचाना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि फिटनेस अब केवल व्यक्तिगत आवश्यकता नहीं बल्कि एक सामाजिक और राष्ट्रीय मिशन बन चुका है। स्वस्थ जीवन के लिए नियमित शारीरिक गतिविधि अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से प्रतिदिन कम से कम 5000 कद...