चित्रकूट, जनवरी 19 -- चित्रकूट, संवाददाता। बुंदेलखंड प्राइवेट अनएडेड स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल वाहनों को फिटनेस कराने के लिए दूसरे जनपदों में भेजने पर नाराजगी जाहिर की है। पदाधिकारियों ने इस मामले में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर एसडीएम को सौंपा। जिसमें निजी विद्यालयों के समक्ष स्कूली वाहनों की वार्षिक फिटनेस जांच से संबंधित गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया। ज्ञापन में अवगत कराया कि मौजूदा व्यवस्था के तहत जिले के स्कूली वाहनों को फिटनेस जांच के लिए अन्य जनपदों में भेजना पड़ता है। जिससे विद्यालयों को अनेक व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी तय करने के कारण वाहनों की सुरक्षा पर खतरा रहता है। अनावश्यक आर्थिक व्यय, वाहनों की टूट-फूट तथा विद्यालयों की दैनिक शैक्षणिक एवं परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो रही ह...