हमीरपुर, दिसम्बर 31 -- हमीरपुर, संवाददाता। फिटगवां टी-20 टीचर्स प्रीमियर लीग का फाइनल मैच बुधवार को राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुमेरपुर टाइटन्स एवं मास्टर इलेवन मौदहा के बीच खेला गया। उद्घाटन चेयरमैन कुलदीप निषाद एवं जिला क्रीड़ाधिकारी ब्रजेश कुमार सोनी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। टॉस जीतकर सुमेरपुर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मौदहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज नितिन के 31, मधुकर के 19, सौरभ के 30 और कुलदीप के 28 रनों की बदौलत 161 रनों का स्कोर खड़ा किया। सुमेरपुर की तरफ से रविरंजन, अशीम और प्रशांत ने दो-दो विकेट लिए। सुमेरपुर की पूरी टीम 137 रनों पर आउट हो गई। मौदहा की ओर से जीतू जूनियर को 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 24 रनों से मैच जीतकर मौदहा तीसरी बार चैंपियन बनी। बेस्ट बेट्समैन संजय र...