शामली, दिसम्बर 31 -- गांव गढ़ी दौलत स्थित मदरसा जामिया बदरुल उलूम में आयोजित सालाना जलसे में विश्व प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना महमूद मदनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने, नशे से दूर रहने, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने और आपसी झगड़ों-फसादों को खत्म करने की अपील की। जलसे में 21 छात्रों की दस्तारबंदी की गई तथा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि आज के समय में गमी-खुशी के मौकों पर इस्लाम के खिलाफ रस्में निभाई जा रही हैं। समाज को मिलकर दहेज मुक्त बनाना होगा। फिजूलखर्ची पर काबू पाना जरूरी है, क्योंकि देश में करोड़ों बच्चे आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित हैं। फिजूलखर्ची कम करके अपने बच्चों को शिक्षा के जेवर से नवाजा जा स...