भभुआ, दिसम्बर 23 -- ठंड की वजह से शरीर में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाने और इंसुलिन ठीक से काम नहीं करने के कारण मधुमेह रोगियों को हो रही परेशानी संतुलित आहार लेने, व्यायाम करने, समय पर दवा लेने की डाक्टर दे रहे सलाह काम के दबाव से तनाव में रहने और खराब मौसम से बढ़ जा रहा हैं ब्लड प्रेशर अस्पताल में फिजिशियन के अभाव में मरीजों का नहीं हो पा रहा हैं समुचित इलाज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भी सुगर व वीपी की जांच होने से सामने आ रहे मरीज वर्ष 2022 में मरीजों की संख्या रोग मरीज मधुमेह 39837 उच्च रक्तचाप 27672 वर्ष 2023 में मरीजों की संख्या रोग मरीज मधुमेह 47072 उच्च रक्तचाप 32672 वर्ष 2024 में मरीजों की संख्या रोग मरीज मधुमेह 9400 उच्च रक्तचाप 11510 वर्ष 2025 में मरीजो की संख्या रोग मरीज मधुमेह 6758 उच्च रक्तचाप 7346 भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमू...