मुंगेर, सितम्बर 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । फिजियोथेरापी में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुंगेर के बड़ी बाजार निवासी फिजियोथेरापिस्ट डा.संजीव कुमार को पटना में फिजियो रत्न उपाधि से सम्मानित किया गया। पटना के होटल मौर्या में फिजियो हैल्पिंग हैड द्वारा आयोजित समारोह में नगर निकास मंत्री नीतिन नवीन तथा पटना की मेयर सीता साह द्वारा डा.संजीव कुमार को सम्मानित किया गया। मौके पर फिजियो हेल्पिंग हैंड के निदेशक डा.रवि प्रकाश, डा.शहबाज सहित अन्य मौजूद थे। मंत्री नीतिन नवीन ने राज्य के विभिन्न जिलों से आए फिजियोथेरापिस्ट से वृद्ध जनों को कम कीमत पर फिजियोथेरापी का लाभ देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...