कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का शुक्रवार को गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण हो गया। इस अवसर पर पुलिस ऑफिस में राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन का कार्यक्रम हुआ। गायन के बाद एसपी ने मातहतों संग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने कहा कि मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाला यह अमर गीत युगों-युगों तक सभी को देश भक्ति एवं राष्ट्रहित के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता रहेगा। वंदे मातरम् एक गीत नहीं, बल्कि हर भारतीय के हृदय में अविरल बहने वाला वह भाव तथा उस अमर आत्मा का प्रतीक है, जो करोड़ों भारतीयों के हृदय में जोश, त्याग, समर्पण व देश प्रेम की ज्वाला प्रज्...