फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- बिंदकी। मोमोज तथा फिंगर खाने के बाद दुकानदार ने पैसा मांगा तो उसके साथ मारपीट कर दी गई। पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड में महिला डिग्री कॉलेज के पास रणधीर फिंगर, मोमोज के ठेलिया लगाए हुए था। राजेश उर्फ बुधराज निवासी कार से दुकान पहुंचा। बुधराज व उनके साथ के लोगों ने फिंगर और मोमोज खाया और जब पैसा मांगा गया तो मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रणधीर की तहरीर पर आरोपी राजेश उर्फ बुधराज , ज्योति देवी पत्नी बुधराज, अजय तथा सूर्यांश उर्फ छोटे के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...