मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- सामाजिक संस्था श्री ज्ञानेश्वर सेवादल द्वारा आयोजित बाल संस्कारशाला में बच्चों को समझाया गया कि हमें फास्ट फूड का सेवन नहीं करना है। फास्ट फूड हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक है। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक एवं पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना ने भारत माता एवं भगवान श्रीराम के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर तृतीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रबंधक दीपेश गुप्ता एड. ने बच्चों को फास्ट फूड से दूर रहने का आह्वान किया और कहा कि जंक फूड बीमारियों की जड़ है। कार्यक्रम के अंतिम दिवस मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और बच्चों को पुरस्कृत किया गया। संस्था की ओर से उपस्थित 287 बच्चों को कॉपी, पेंसिल एवं प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य रूप से अध्यक्ष सतीश कुमार, सचिव राजू भैया, कोषाध्यक्ष अखिल रस्तोगी, ...