लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। आरोग्य भारती की बैठक में मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी कार्यक्रमों के संदर्भ में युवा पीढ़ी की दिनचर्या, फास्ट फूड सेवन और मोबाइल फोन एवं स्क्रीन के अत्यधिक उपयोग से स्मरण शक्ति पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। बैठक का शुभारंभ आरोग्य भारती के जिला सचिव रामेन्द्र शुक्ला द्वारा धन्वंतरि वंदना से किया गया। इसके बाद प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. अश्वनी गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले सौ वर्षों से व्यक्ति निर्माण के कार्य में लगा हुआ है। संघ का उद्देश्य सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बने रहना है, और इसके लिए विभिन्न संगठनों द्वारा समाज के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आरोग्य भारती इस दिशा में एक महत्वपूर्ण संगठन है। बै...