बुलंदशहर, जुलाई 17 -- जाडोल बिजली घर को जहांगीराबाद बड़े बिजली घर से आने वाली हाई टेंशन लाइन में मंगलवार शाम फाल्ट आने से क्षेत्र के 32 गांवों की 18 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। बुधवार को बिजली कर्मचारियों ने हाई टेंशन लाइन की पेट्रोलिंग कर फाल्ट को ढूंढा और उसकी मरम्मत कर सुबह आपूर्ति को सुचारू रूप से चालू किया। जहांगीराबाद बड़े बिजलीघर से जाडोल बिजलीघर को आने वाली हाई टेंशन लाइन मैं मंगलवार शाम 4:00 बजे फाल्ट आने से क्षेत्र के 32 गांवों की 18 घंटे आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। बिजली कर्मचारियों ने लाइन के फाल्ट को ठीक करने के लिए देर रात तक प्रयास किया। लेकिन बिजली कर्मचारियों को कोई सफलता नहीं मिल सकी। पूरी रात आपूर्ति ठप रहने से 32 गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। किसान नेता इरफान अली, प्रमोद शर्मा, चौधरी हरेंद्र ...