बागपत, अगस्त 25 -- शहर के पुराना कस्बा जंगल में 24 अगस्त की सुबह यमुना नदी में घांस धोते समय पैर फिसलने से डूबे सातवीं कक्षा के छात्र का सोमवार को भी कोई सुराग नहीं लग सका। स्थानीय गोताखोरों के साथ पीएसी के गोताखोर यमुना नदी में छात्र की तलाश कर रहे है। सोमवार को उन्होंने सुभानपुर गांव तक छात्र को तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं, छात्र के परिजनों में हादसे के बाद से कोहराम मचा हुआ है। शहर के केतीपुरा मोहल्ले में रेशमा अपने बच्चों के साथ रहती है। उसका 14 वर्षीय पुत्र मोहसिन ईदगाह कॉलोनी स्थित नवाब शौकत मेमोरियल स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। गत दिवस रविवार को स्कूल की छुट्टी होने की वजह से मोहसिन यमुना नदी के किनारे पर बकरियों के लिए चारा लेने गया था। चारे में मिट्टी लगी होने के कारण वह यमुना नदी के पानी में उसे धोन...