चंदौली, जून 18 -- दुलहीपुर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर सड़क किनारे बीते रविवार देर रात लावारिश 55 वर्षीय महिला शव मिला था। पुलिस शव कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कर रही थी। इस दौरान पुलिस के काफी प्रयास के बाद शव शिनाख्त हुआ। चौकी प्रभारी तरुण कश्यप ने बताया कि मृतक महिला वाराणसी जिले के रामनगर की रहने वाली जमीला बेगम पत्नी फरीद खान थी। वह विक्षिप्त होने के कारण बीते डेढ़ साल पहले घर से निकल गई थी। इस दौरान दुलहीपुर आसपास भीख मांगकर जीवन व्यतीत कर रही थी। पीएम रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...