चंदौली, अगस्त 27 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी थाना क्षेत्र के केवटी भदौलिया गांव के समीप बीते सोमवार की सुबह बाढ़ के पानी में 68 वर्षीय किसान सोहन यादव तेज बहाव में बह गया। किसान शीशम की लकड़ी बांधने गया था। इसकी जानकारी होने पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने घटना के 24 घंटे बाद शव को बरामद कर लिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। क्षेत्र के केवटी भदौलिया गांव के समीप चंद्रप्रभा नदी के पानी का काफी उफान है। इस दौरान गांव में भर पानी भरा हुआ है। गांव निवासी सोहन यादव गांव के घर के समीप काटकर रखे गये गये शीशम के बोटा को पेड़ में बांधने पहुंचे। ताकि पानी के तेज बहाव में कहीं चला न जाय। इस दौरान शीशम का बोटा बांधते समय पानी के तेज बहाव में बह गये। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ और...