बागपत, सितम्बर 6 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर सिसाना गांव के पास गोली मारकर छात्र की हत्या करने वाले हत्यारों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली, गाजियाबाद ओर हरियाणा में दबिश डाल रही है। वहीं, पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया हुआ है। पुलिस उनसे हत्यारों के संबंध में पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर, गुरुवार की देर शाम गांव के श्मशान घाट पर मृतक छात्र के शव का पुलिस सुरक्षा के बीच गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। रंजिशन हुई हत्या के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के बाघू गांव का रहने वाला अंकुर एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर का छात्र था। गत दिवस वह बाइक पर सवार होकर बागपत न्यायालय में मारपीट के एक मुकदमे की तारीख पर आया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह ता...