कौशाम्बी, अगस्त 29 -- अटसराय, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कोतवाली के अटसराय में एक फार्म हाउस से गुरुवार की रात सेंध लगाकर चोर 19 बकरा-बकरी उठा ले गए। सैनी कोतवाली के परास के मजरा मोंगरी में गांव के ही मोहम्मद नुरूल ने बकरी फार्म खोल रखा है। गुरुवार की चोरों ने फार्म हाउस को अपना निशाना बनाया। दीवार में सेंध लगाकर चोर अंदर घुसे। इसके पीछे के दरवाजा खोलकर चोर 19 बकरी- बकरा उठा ले गए। शुक्रवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस को फार्म हाउस मालिक ने यह भी बताया है कि 15 अगस्त की रात को भी चोरी का प्रयास किया गया था। 18 जुलाई को दोबारा प्रयास किया गया और 16 बकरी व बकरा चोर उठा ले गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी के इस मामले में अब पुलिस की निगाह स्थानीय मवेशी चोरों पर है। साथ ही यह भी पता लगाया ...