दरभंगा, सितम्बर 16 -- कुशेश्वरस्थान। थाना क्षेत्र के पकाही गांव निवासी अमोद कुमार यादव ने अपने फार्म हाउस पर जान मारने की नीयत से कई राउंड गोली चलाने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में अमोद ने अपने ही ग्रामीण बाप-बेटे दिनेश यादव तथा अनमोल यादव पर जान मारने की नीयत से कई राउंड गोलियां चलाने का आरोप लगाया है। अमोद यादव ने बताया कि रविवार की शाम 5.30 बजे मैं प्राथमिक विद्यालय के पास अपने फार्म हाउस पर बैठा था। इसी दौरान दोनों बाप-बेटे पिस्टल लहराते हुए मेरे फार्म हाउस पर आकर उल्टा-सीधा बातें करने लगे तो मैं घर के अंदर चला गया और किवाड़ बंद कर लिया। इस पर दोनों बाप-बेटे ने धमकी देते हुए कहा कि तुम हर महीने 10 हजार रुपए रंगदारी दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इसका मैंने कोई जबाब नहीं दिया तो उन्होंने जान मारने की नीयत ...