अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया। निर्वाचन आयोग ने तारीख में इजाफा नहीं किया। अब प्रशासन शेष मतदाताओं को नोटिस जारी कर सकता है। अलीगढ़ में अनुमानित तीन से चार लाख मतदाताओं के फार्म भरने से रह गए हैं। शुक्रवार को अंतिम दिन प्रशासन ने ताकत झोंक दी है। बीएलओ को घर-घर पहुंचकर छूटे मतदाताओं से संपर्क करते रहे। दिनभर अफसर भी फीडबैक लेते रहे। उधर जनप्रतिनिधि जिले की विभिन्न तहसीलों व ब्लाकों का दौरा करते रहे। अब जो मतदाता फार्म भरने से वंचित रह गए हैं उनको नोटिस जारी किया जा सकता है। जनपद में 25 दिसंबर तक पांच मतदाता फार्म भरने से रह गए थे। अब फाइनल रिपोर्ट तैयार होने के बाद पता चलेगा कि कितने लाख मतदाता रह गए हैं। 30 दिसंबर तक अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसमे...