महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के तत्वावधान में राष्ट्र प्रथम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शाही शामिल हुए। कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेरा देश मेरी जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की शिक्षा को समग्र विकास की ओर ले जाने की जरूरत है। प्रौद्योगिकी आधारित शोध को शिक्षा से जोड़ना समय की मांग है। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संयोजक प्रियांशु त्रिपाठी ने फार्मेसी के क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर जीवन देता है लेकिन फार्मासिस्ट उसे जीवन को सहज बनाता है। कोविड महामारी के समय फार्मासिस्ट ने अपने कार्य को व्यवसाय नहीं बल्कि सेवा भाव से...