अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस- 2025 के तहत अंगदान महादान, नशा उन्मूलन, नुक्कड़ नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम के जरिए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विजेता को कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में कुलपति ने थिंक हेल्थ थिंक फार्मेसिस्ट थीम के महत्व को बताया। विशिष्ट अतिथि औषधि निरीक्षक डा. आलोक त्रिवेदी ने फार्मेसी क्षेत्र की उपलब्धियों पर चर्चा की और छात्रों को नई जानकारियों से अवगत कराया। डीएसडब्ल्यू प्रो. नीलम पाठक ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। निदेशक प्रो. शैलेंद्र कुमार ने विभाग की प्रगति प...