बुलंदशहर, अगस्त 26 -- बुलंदशहर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में नियमों के खिलाफ तैनाती का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अब सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने मामले में जांच को लेकर सीएमओ को पत्र भेजा है। विधायक प्रदीप चौधरी ने सीएमओ को भेजे पत्र में बताया कि जटिया हॉस्पिटल खुर्जा के फार्मासिस्ट संदीप चौधरी का संबद्धीकरण अक्टूबर 2024 में नियम के खिलाफ बुलंदशहर पर किया गया था। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मेरठ मंडल ने 13 फरवरी 2025 को फार्मासिस्ट संदीप चौधरी का संबद्धीकरण नियम के खिलाफ होने के चलते निरस्त करते हुए मूल तैनाती स्थल पर भेजने के निर्देश दिए। इसके बावजूद संदीप चौधरी सीएमएसडी स्टोर बुलन्दशहर पर संबद्ध चल रहे हैं। इसके चलते इससे आहत होकर डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेन्द्र सिंह बंसल ने भी स्टोर का कार्यभार छोड़ते हुए पत्र डाक मे...