लखनऊ, सितम्बर 23 -- केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग को राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 2025 के तहत इस साल प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं (एडवर्स ड्रग रेएक्शंस) की सर्वाधिक संख्या की सूचना देने के लिए पुरस्कृत किया गया। फार्माकोलॉजी विभाग में आयोजित समारोह में इस उपलब्धि पर रेस्परेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार फार्माकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार दीक्षित ने डॉ. सूर्यकांत, डॉ. ज्योति बाजपेई व डॉ. अंकित कुमार को प्रदान किया। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...