सहरसा, दिसम्बर 17 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान कृषि (कृषोन्नति योजना) अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री हेतुु एक दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रेक्षागृह में किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन करते अपर समाहर्त्ता (राजस्व) निशांत द्वारा बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बिना सत्यापन के प्राप्त होगा, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की बिक्री में सरलीकरण, फसल नुकसान की स्थिति में वास्तविक क्षति का मुआवजा प्राप्त करने में प्रत्येक कृषक की अपनी डिजिटल पहचान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी। जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा बताया गया कि कृषकों द्वारा सरकारी योजनाओं का सहज एवं शीघ्र लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री...