पटना, दिसम्बर 24 -- कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे से राज्य में फसल संबंधी आंकड़ों के संग्रह, विश्लेषण और उपयोग में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन के लिए बामेति सभागार में बुधवार को मास्टर ट्रेनर कार्यशाला का आयोजन किया गया। फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तीव्र प्रगति लाने के उद्देश्य से इसे मिशन मोड में दो चरणों में संपादित किया जाना है। इस महत्वपूर्ण कार्य में कृषि विभाग के प्रखंड और पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ-साथ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी संयुक्त रूप से सहभागिता करेंगे। इस कार्य के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सतत निगरानी का दायित्व संबंधित जिला ...