संभल, जनवरी 11 -- जनपद में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति तेज करने को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन में तथा मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि जनपद के 278 राजस्व ग्राम ऐसे हैं, जहां फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण हो चुका है अथवा 90 प्रतिशत से अधिक प्रगति दर्ज की गई है। इन ग्रामों को अब नियमित समीक्षा से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्ति विभाग को 103 ग्राम आवंटित किए गए थे, जिनमें से अब 64 ग्रामों में कार्य शेष है। उप कृषि निदेशक ने यह भी बताया कि जनपद के 718 राजस्व ग्रामों में अभी फार्मर रजिस्ट्री लं...