कन्नौज, अक्टूबर 29 -- कन्नौज,संवाददाता। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने मंगलवार को कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उमर्दा ब्लॉक की ग्राम पंचायत खैरनगर में सचिव सचिन वर्मा के अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और खंड विकास अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। किसानों की सटीक पहचान और सरकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने में यह प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने संबंधित सचिवों और ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र किसान फार्मर रजिस्ट्री से वंचित न रहे। इसके बाद सीडीओ ग्राम महतेपुर्वा पहुंचे, जहां...