महाराजगंज, जून 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों का उनकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त रुक सकती है। 20 जून को 20वीं किस्त मिलने की संभावना है। लेकिन ऐसे किसान जिन्होंने अब तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, उनकी सम्मान निधि रूक सकती है। इसको लेकर विचार किया जा रहा है। कृषि विभाग किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करने पर जोर दे रहा है। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पांच लाख 29 हजार 336 लाभार्थी किसान हैं। इन सभी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री होना है। काफी प्रयास के बाद 50 फीसदी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हुआ है। लेकिन धीमी गति से फार्मर रजिस्ट्री कराने से किसानों को अब योजनाओं से हाथ धोना पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक ऐसे किसान जो फामर्र रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं उनकी सम्मा...