सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- सीतामढ़ी। किसानों के फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए बुधवार को डुमरा प्रखंड के पुनौराधाम, भौप्रसाद समेत कई पंचायतों में विशेष शिविर लगाया गया। इस दौरान पुनौरा पश्चिमी पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारी संजीत कुमार व किसान सलाहकार संतोष कुमार व रश्मिी रंजन उर्फ पप्पू के मौजूदगी में विशेष शिविर लगाकर किसानों का फार्मर आईडी बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया की गई। इसी तरह भौप्रसाद गांव स्थित पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारी व किसान सलाहकार के नेतृत्व में फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन शिविर में दर्जनों किसानों ने भाग लिया। हालांकि शिविर में आए कई किसानों को अपने नाम के जमाबंदी का रिकार्ड अद्यतन नहीं रहने से फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन से वंचित रह जाना पड़ा। बताया गया कि राजस्व गांवों में प्रथम व द्वितीय चरण में लगे फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन शिविर मे...