अररिया, दिसम्बर 28 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित स्टेशन प्रबंधक कार्यालय परिसर में स्टेशन सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने की। बैठक में यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और ट्रेनों के संचालन से जुड़ी कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सबसे प्रमुख मांग फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर नियमित रूप से जीआरपी की तैनाती को लेकर उठी। सदस्यों ने कहा कि यात्री सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और स्टेशन परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जीआरपी की मौजूदगी अत्यंत आवश्यक है। बताया गया कि करीब दो दशक पहले तक स्टेशन पर जीआरपी की नियमित व्यवस्था थी, लेकिन वर्तमान समय में जब यात्री संख्या और रेल सुविधाएं दोनों बढ़ चुकी हैं, तब जीआरपी का न होना यात्रियों के...