पूर्णिया, जनवरी 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ दो बीएड कॉलेजों में शिक्षक व कर्मचारियों की कमी के चलते एनसीटीईटी की मान्यता पर मंडरा रहे संकट को खत्म करने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत फारबिसगंज कॉलेज और डीएस कॉलेज के बीएड विभाग में शिक्षक व कर्मचारी की रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी। दोनों बीएड कॉलेजों के रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर विश्वविद्यालय जल्द विज्ञापन निकालेगा। बुधवार को विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में बीएड कॉलेजों में शिक्षक व कर्मचारियों के अभाव को दूर करने को लेकर कई निर्णय लिये गये हैं। बैठक में लिये गये निर्णय के तहत डीएस कॉलेज कटिहार बीएड विभाग में 7 शिक्षक और 5 कर्मचारी के अलावा फारबिसगंज कॉलेज के बीएड विभाग में 8 शिक्षक और 4 कर्मचारी नियुक्...