अररिया, सितम्बर 14 -- अतिक्रमण और यातायात नियमों की अनदेखी बनी बड़ी वजह स्कूली बस भी फंसी,अभिभावक चिंतित फारबिसगंज,एक संवाददाता। शनिवार को शहर के व्यस्त अस्पताल रोड पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान राहगीरों से लेकर वाहन चालकों तक सभी परेशान रहे। राहगीर मोहम्मद साकिम ने बताया कि वे करीब एक घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। जाम के कारण न केवल आमजन प्रभावित हुआ है, बल्कि स्कूली बच्चों से भरी एक बस भी लंबे समय तक फंसी रही, जिससे अभिभावकों की चिंता और बढ़ गई। वहीं पप्पू लड्ढा का कहना है कि सड़क के दोनों ओर बढ़ते अतिक्रमण और यातायात नियमों की अनदेखी इस समस्या की मुख्य वजह है। अव्यवस्थित पार्किंग और अनियंत्रित वाहनों की आवाजाही से अक्सर इस मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। उन्होंने फारबिसगंज के एसडीएम और नप प्रशासन से शहर में जाम से मुक्ति दिला...