अररिया, जून 10 -- साहित्यिक संस्था 'स्वर' ने किया महिला पद्य पुंज कार्यक्रम का आयोजन फारबिसगंज, एक संवाददाता। आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की साहित्य संपदा सिंचित नगरी फारबिसगंज की सांस्कृतिक गतिविधियों की श्रृंखला में कल एक अनोखी कड़ी जुड़ी। इसी क्रम में सरयू मिश्र मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था स्वर के अंतर्गत एक महिला पद्य पूंज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीत विशारद शंभूनाथ मिश्र ने की। इस मौके पर स्थानीय सुल्तान पोखर स्थित समाजसेवी शंभुनाथ मिश्र के निवास पर आयोजित इस गोष्ठी में कवियित्री नीलम बोथरा, प्रभा सेठिया के अलावा विशेष रूप से वीरपुर से आमंत्रित गायिका उषा ठाकुर ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर सबका मनमोह लिया। कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि गीत और कविता की प्रस्तुति सिर्फ महिला रचनाकारों ने दी। कार्यक्रम मे...