अररिया, दिसम्बर 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रभु यीशु का जन्मदिन क्रिसमस गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया जायेगा। क्रिसमस को लेकर चर्च सहित विभिन्न विद्यालय पूरी तरह सज-सज कर तैयार है। स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक स्थित संत जोन्स चर्च की साफ-सफाई से रंग रौग़न का कार्य अंतिम चरण में है। क्रिसमस को लेकर पूरे चर्च की लाईिंटग आदि से साज-सज्जा की जा रही हैं। शहर में क्रिसमस को लेकर उत्सव का माहौल है। लोगो द्वारा उपहारों की जमकर खरीदारी की जा रही है। इस संबंध में चर्च के मुख्य पादरी अनिल मरांडी,मनोज कुमार खुद क्रिसमस पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी व अन्य व्यवस्था की देख-रेख कर रहे है। कार्यक्रम को ले बुधवार को चर्च में बच्चों ने दिनभर रिहर्सल भी किया। वहीं शहर के शैक्षणिक संस्थानों में भी क्रिसमस धूमधाम से मनाने की ...