ललितपुर, नवम्बर 11 -- अग्निकांड से निपटने के लिए जिला महिला चिकित्सालय के अफसरों और कर्मियों के साथ माकड्रिल की गयी। अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायर मैन राकेश कुमार व मदन कुमार ने चिकित्सालय परिसर में उपस्थित चिकित्सा शिक्षकों, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों, मरीजों तथा तीमारदारों को अग्नि सुरक्षा के नियम बताये। साथ ही किसी भी तरह की आगजनी, शार्टसर्किट व आग लगने की स्थिति में बिना घबराए मरीजों, जान माल को सुरक्षित कैसे किया जाए, इस संबंध में विस्तार से समझाया। मेडिकल कालेज के अग्नि सुरक्षा के प्रभारी अधिकारी डा. मनीष कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय में पानी की व्यवस्था है। साथ ही जगह जगह अग्निशामक (फायरस्टिंगयुशर) रखे हुए हैं। अग्निशमन संयंत्रों की विशेष व्यवस्था है। मेडिकल कॉलेज में किसी भी तरह की आग लगने की स्थिति में मौके पर उपल...