शाहजहांपुर, दिसम्बर 17 -- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बंथरा डिपो में मंगलवार को फायर एवं आपातकालीन रिस्पांस ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. बी.एन. पटेल ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने प्लांट में मौजूद अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों और कर्मचारियों सहित कुल 63 लोगों को आपात स्थिति से निपटने के उपायों, अग्निसुरक्षा प्रक्रियाओं और त्वरित प्रतिक्रिया के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। फायर अधिकारी डॉ. बीएन पटेल ने बताया कि ड्रिल के माध्यम से कर्मचारियों की आपात स्थिति में प्रतिक्रिया क्षमता और तैयारियों का मूल्यांकन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...