बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली। सेना ने चौबारी, चौबारी एतमाली, बभिया, क्यारा, मंझा, कोहनी प्रतापपुर, सरदार नगर, बढ़‌रई व चन्दौआ गांव में 30 जून 2031 तक फायरिंग रेंज की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा है। इसके विरोध में आवाज मुखर हो रही है। बीते दिनों चौबारी के लोगों ने डीएम को इस विषय में पत्र भी दिया था। लोगों ने अनुमति न देने की मांग की है। विवाद बढ़ता देख एडीएम सिटी ने एसडीएम सदर को ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए पत्र भेजा है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि वर्जित क्षेत्र में दर्शाई गई भूमि हमारी पैतृक संपत्ति है। इसकी हम लोग मालगुजारी अदा करते हैं। ऐसे में प्रशासन को इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...