रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मोहल्ला जगतपुरा में अगस्त में हुई फायरिंग, पथराव और मारपीट की घटना में आखिरकार पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की है। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने 15 नामजद व एक अज्ञात समेत 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला जगतपुरा निवासी निसार अहमद पुत्र मियां जान ने कोर्ट को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 21 अगस्त की रात उनके बेटे साजिद का विवाद फैजान पुत्र पप्पू और उसके साथियों से हुआ था। विवाद के बाद समझौते की कोशिश भी की गई, लेकिन उसी रात फैजान, अकरम, रिहान सहित दर्जनों लोग असलहों और लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर पहुंचे और हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने निसार अहमद, उनके बेटे साजिद और साले अबरार पर जानलेवा पथराव किया। दो लोग भी घायल हो गए। हमले की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद ...