मेरठ, जून 19 -- दो दिन पूर्व मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोल प्लाजा के पास फास्टैग लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई फायिरंग में दो युवकों को गोली मारने के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज भाकियू इंडिया के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने परतापुर थाने में धरने पर बैठ गए। थाने पर जमकर हंगामा किया। एएसपी ब्रहमपुरी के 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर धरना समाप्त कर दिया। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोल प्लाजा पर सोमवार रात वाहनों पर फास्टैग लगाने को लेकर भूड़बराल निवासी नितिन और जतिन का इंद्रापुरम कॉलोनी निवासी कपिल विकल,अनवीश,राहुल सिरोही व कुछ अज्ञात युवको से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान कपिल ने पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली लगने से भाकियू इंडिया के मेरठ मंडल अध्यक्ष रितिल गुर...