मुजफ्फर नगर, जून 12 -- क्षेत्र के भुम्मा राजवाहे के निकट बीतीरात पाँच बदमाशो ने बाग में घुसकर बाग की रखवाली कर रहे युवक को तमंचे से फायरिंग कर आतंकित करते हुए कई कुंतल लीची तोड़कर ले गए। पीड़ित बाग ठेकेदार ने दो बदमाशों को नामजद करते हुए कुल पांच के बदमाशो के खिलाफ तहरीर दी है। पेड़ में बोर आने से फल बनने तक बागबान एक बालक की तरह से पेड़ की देखभाल करता है और जब फल पककर तैयार होता है तो फ्री में फल खाने के शौकीन दबंगई करते हुए चोरी करके फल तोड़कर ले जाते हैं। मीरापुर क्षेत्र में भुम्मा राजवाहे के निकट स्थित आम व लीची की बाग को मुहल्ला कमलियान निवासी बाबू पुत्र अंसार ने ठेके पर ले रखा है। बाबू ने बताया कि मंगलवार की रात उसके परिवार का ही इसराईल बाग की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान रात में पांच बदमाश बाग में घुस आए और एक राउंड फायरिंग करके इसराईल क...