पटना, मई 29 -- बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने बोरिंग रोड चौराहा पर फायरिंग करने वाले तीनों बाइक सवारों की पहचान कर ली है। सभी पाटलिपुत्र इलाका के रहने वाले हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बुद्धा कॉलोनी थानेदार सदानंद साह ने बताया कि बाइक सवारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बोरिंग रोड चौराहा के समीप बीते 24 मई की सुबह बाइक सवार की ओर से फायरिंग किए जाने की घटना सामने आई थी। बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर तीन युवक सवार थे। बाइक पर पीछे बैठा एक युवक बोरिंग रोड चौराहा स्थित मंदिर के समीप कई फायरिंग की थी। बाद में बाइक से सभी मोहिनी मोड़ की तरफ फरार हो गए थे। इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने 27 मई को केस दर्ज किया था। है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हिन्दु्स्तान नहीं करता है। बाइक में नं...